मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- पारू। वहदीनपुर पंचायत के चतुरपट्टी गांव में गुरुवार को शहीद लखनदेव राम उर्फ गणपत राम का 47वां शहादत दिवस मनाया गया। सीपीआई एमएल के जिला सचिव डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी ने कहा कि लखनदेव आजीवन सामंती व्यवस्था के खिलाफ लड़ते रहे। नक्सलबाड़ी किसान आंदोलन के उद्देश्यों को जमीन पर उतारने में 14 अगस्त 1979 की रात उनकी हत्या कर दी गई। इस मौके पर कॉमरेड रामानंदन राम, अनुकूल कुमार, साहू भूपाल भारती, माले के जिल कमेटी के सदस्य उदय चौधरी, पार्टी के प्रांतीय कमेटी के सचिव नंदकिशोर सिंह, त्रिभुवन राय, बच्चा बाबू, लालबाबू ठाकुर, राधिका रमण, मदन साह, चंद्रिका सिंह, अनिसुर्ररहमान, रामेश्वर ठाकुर, मिश्री लाल साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...