बक्सर, अगस्त 25 -- गुस्सा अकारण मारपीट के साथ कमजोर वर्ग के लोगों को धमकी देते हैं भाकपा माले सामन्ती जुल्म के खिलाफ हमेशा संघर्ष करता रहेगा इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड के सोखा धाम स्थान के पास सवर्ण सामंती जुल्म के खिलाफ भाकपा माले ने आम सभा आयोजित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विक्रम इंगलिश और बसांव पंचायत के अधिकतर गांवों में झंडे के साथ लगभग 70-80 की संख्या में बाइक पर सवार होकर सामंतवाद हो बर्बाद, सामंती जुल्म नहीं सहेंगे, वोट चोर-गद्दी छोड़ों, एसआईर वापस लो आदि नारे लगाते हुए सभास्थल पर पहुंचे। सभास्थल लाल झंडों से पटा था। जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि इन्दरपुर गांव में सामन्ती प्रवृति के लोग हैं। जो अपने आस-पास के लोगों पर वर्चस्व बरकरार रखने के लिए अकारण मारपीट के साथ कमजोर वर्ग के लोगों को धमकी देते हैं। बीते 12 अगस्त की रात मा...