आगरा, अक्टूबर 23 -- ढोलना थाने के एक दरोगा व कुछ पुलिसकर्मियों का सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक युवक ऑन कैमरे उपनिरीक्षक से उसे बेवजह डंडा मारने की शिकायत कर रहा है, उसकी मां भी गुहार लगाती डंडा मारने का कारण पूछ रही हैं, इस पर बौखलाए उपनिरीक्षक ने पहले तो कैमरा बंद करने का हुक्म दिया और कैमरा बंद नहीं करने पर पुलिसकर्मियों के साथ टूट पड़े युवक व उसकी मां पर मारपीट करने पर। पुलिस के मुताबिक जुआ होने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचने पर यह घटनाक्रम हुआ है। इस संबंध में उपनिरीक्षक के खिलाफ अधिकारियों को तहरीर दी गई है। जिस पर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ढोलना थाना क्षेत्र के महेवा कला गांव का है। इस वीडियो में चौकी इ...