बस्ती, अगस्त 13 -- बस्ती/सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। साबिर हत्याकांड के मुख्यारोपी को वाल्टरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है। एएसपी ओपी सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस पूरी वारदात को साबिर ने अकेले अंजाम दिया था। शराब के नशे धुत साबिर के साथ उसकी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान अपशब्दों का प्रयोग करने से भड़के साबिर ने डंडे से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके जेब से नौ हजार रुपये निकाल लिया और मोबाइल को तोड़कर नहर में ही फेंक दिया था। टीम ने आरोपी विशाल निवासी बासापार को मंगलवार को बगडेरवा शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। मृतक साबिर की मां मजीदुन ने तहरीर देकर बताया था कि पिछले दो अगस्त की शाम कर...