बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- त्रिवेणी ग्रुप की साबितगढ़ शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र का प्रथम भुगतान का करोड़ 90 लाख 55 हज़ार किसानों के खातों में भेज दिया है। शुगर मिल के इकाई प्रमुख ग्रुप महाप्रबंधक प्रदीप खण्डेलवाल ने बताया कि हम किसानों के भुगतान को इसी तरह प्राथमिकता पर निरन्तर करते रहेंगे। साथ ही सभी किसानों को सहयोग बनाये रखने के लिए कृतज्ञता जाहिर की और इसी तरह सहयोग बनाये रखने की अपील भी की। मिल के वरिष्ठ प्रशासनिक प्रबन्धक सज्जन पाल सिंह राणा ने बताया कि मिल प्रशासन द्वारा समस्त गन्ना ढोने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान चलाया हुआ है ताकि कोहरे आदि में वाहनों को दिखने में दिक्कत न हो यह लगातार चलता रहेगा। जब तक समस्त वाहनों पर यह टेप न लग जाये। इस अभियान में जनपद जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, गन्ना उप महाप्रबंधक अनुज सिन्ह...