बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- पहासू स्थित त्रिवेणी ग्रुप की साबितगढ़ चीनी मिल ने पेराई सत्र 2025-26 के गन्ना खरीद का लगातार तीसरा भुगतान 18 करोड़ 51 लाख 65 हजार सभी सम्बन्धित समतियों के माध्यम से गन्ना किसानों के खातों में भेज दिया है । सभी किसान अपने गन्ने के लगातार भुगतान को समय से पाकर खुश हैं । ग्रुप महाप्रबंधक प्रदीप खंडेलवाल ने बताया कि सभी किसान भाई अपना खाता चेक करते रहें ताकि भुगतान की नवीनतम जानकारी प्राप्त होती रहे । उन्होंने किसानों से मिल को सहयोग बनाये रखने और जड़ पत्ती रहित साफ सुथरा गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...