भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 10 स्टार्टअप के साथ शुक्रवार को सबौर एग्री इनक्यूबेटर्स (साबाग्रीस) ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। बीएयू का दावा है कि इन स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए जो 140 लाख की फंडिंग हुई है, उससे बिहार में खेती-किसानी का परिदृश्य ही बदल जाएगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने बताया कि इन 10 स्टार्टअप को कृषि उद्यमिता अभिविन्यास कार्यक्रम और स्टार्टअप एग्री-इनक्यूबेशन कार्यक्रम के तहत कुल 140 लाख से अधिक की फंडिंग प्राप्त हुई है। इस पहल का उद्देश्य कृषि-तकनीक क्षेत्र में नवीन समाधानों को बढ़ावा देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है। साबाग्रीस के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि साबाग्रीस ने अपनी स्थापना के बाद से 100 से अधिक स्टार्टअप को इनक्यूबेट कर कृषि उद्यमि...