धनबाद, जून 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के साबलपुर मौजा में सेंट्रल स्कूल नंबर दो को शिफ्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए 4.36 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है। धनबाद अंचलाधिकारी के निर्देश पर एक टीम ने जमीन की मापी करते हुए उसके एरिया का निर्धारण कर दिया। पिछले 15 साल से सेंट्रल स्कूल के लिए जमीन तलाशी जा रही थी। धनबाद की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। सेंट्रल स्कूल-2 का संचालन अभी जगजीवन नगर में बीसीसीएल द्वारा उपलब्ध कराए गए भवन में हो रहा है। साबलपुर में नया भवन निर्माण होने पर स्कूल को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। अभी स्कूल में 220 छात्र, 237 छात्राएं और 19 शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं। डीसी आदित्य रंजन ने सेंट्रल स्कूल के लिए जमीन चिह्नित कर ट्रांसफर का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में धनबाद अंचल ने गैराबाद जमीन चि...