आगरा, मई 30 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 09457/09458 साबरमती-पटना-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। ट्रेन साबरमती से 4, 11, 18, 25 जून को प्रत्येक बुधवार को और पटना से 6, 13, 20, 27 जुलाई को प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन साबरमती से बुधवार शाम 6.10 बजे चलकर गुरुवार को सुबह 9.35 बजे ईदगाह स्टेशन पहुंचेगी। पटना से ट्रेन शुक्रवार को सुबह 4.30 बजे चलकर रात 10.40 बजे ईदगाह स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 18 स्लीपर, 2 जनरल कोच लगे होंगे। यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...