एटा, अक्टूबर 2 -- जिलेभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की धूम रही। सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक एवं राजनैनिक कार्यालयों में दोनों ही महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सत्य-अहिंसा के पथ पर चलने की शपथ दिलाई गई। सभी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती मनाई गई। जिला मुख्यालय के साथ तहसील, ब्लाक, स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों आदि स्थानों पर भव्य कार्यक्रम हुए। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दोनों ही महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण, प...