बृजेश सिंह। नई दिल्ली, जुलाई 17 -- यमुना रिवर फ्रंट 25 हेक्टेयर (ढाई लाख वर्गमीटर) में विकसित किया जाएगा। यह रिंग रोड साइड पर मिलेनियम बस डिपो वाले स्थान पर बनेगा। दिल्ली सरकार ने आईटीओ के हाथी घाट और सराय काले खां के बीच पड़ने वाले इस स्थान को लगभग तय कर लिया है। साथ ही, इस प्रस्ताव के बारे में केंद्र को भी अवगत करा दिया है। सूत्रों की मानें तो जून 2026 तक योजना को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। यमुना रिवर फ्रंट मिलेनियम बस डिपो के आस-पास विकसित करने का मकसद बेहतर कनेक्टविटी देना है। यहां वाया रिंग रोड के अलावा दूसरे सार्वजनिक परिवहन साधनों से पहुंचना आसान है। रिवर फ्रंट पर सांस्कृतिक आयोजनों के लिए अलग से जगह बनाई जाएगी। लोगों के बैठने के लिए सीढ़ीनुमा जगह (स्टेप्ड सीटिंग) बनाई जाएगी। फव्वारे, बगीचे/पार्क और मूर्तियां के अलावा बस कैफे...