बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर बभनान और स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का स्टॉपेज निरस्त करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसी आक्रोश या असुविधा के चलते एक अज्ञात यात्री द्वारा साबरमती एक्सप्रेस में चेनपुलिंग का मामला सामने आया। दोपहर लगभग 3:18 बजे अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस बभनान स्टेशन से बिना रुके (रनथ्रू) गुजर रही थी। इसी दौरान किसी यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन को रेलवे गेट संख्या 222-A पर रोक दिया। अचानक ट्रेन रुकने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी यात्री भागने में सफल रहा। इस वजह से ट्रेन करीब पांच मिनट तक गेट पर खड़ी रही, जिससे बभनान-गौरा चौकी मार्ग पर वाहनों की लं...