आजमगढ़, जून 9 -- शाहगढ, हिन्दुस्तान संवाद। आरपीएफ ने रविवार को यहां साबरमती एक्सप्रेस में 10 हजार 800 रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की। काले रंग के बैग में रखीं बोतलें बिहार ले जाई जा रही थीं। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि रविवार को आजमगढ़ स्टेशन पर दरभंगा जा रही साबरमती एक्सप्रेस की कोच संख्या एस-6 में शौचालय के पास काले रंग का बैग बरामद हुआ। बैग की तलाशी में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। बरामद शराब की कीमत 10 हजार 800 रुपये बताई गई। बरामद शराब आरपीएफ ने आबकारी विभाग को सौंप दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...