मथुरा, जून 11 -- मथुरा। साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच में सोमवार की मध्य रात्रि कोच अटेंडेंट और पेंट्रीकार मैनेजर के बीच जमकर मारपीट हुई। ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर जीआरपी ने झगड़ा करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वाराणासी से चलकर अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच में खाना विक्री करने को लेकर कोच अटेंडेंट और पेंट्रीकार मैनेजर के बीच मारपीट हो गई। इससे कोच में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कोच में हो रहे झगड़े की सूचना पर ट्रेन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी के सिपाही तत्काल मौके पर पहुंच गए। सिपाहियों ने झगड़ा करने वाले कोच अटेंडेंट नीरज पुत्र सुबोध कुमार निवासी श्रीनगर पीपल चौक, थाना हाथरस गेट व पेंट्रीकार मैनेजर हरिओम शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम खैरा थाना ऊमर...