छपरा, सितम्बर 21 -- पांच ट्रेनों का नया गांव और 18 ट्रेनों का सोनपुर में ठहराव का रूडी ने किया दावा * सांसद रूडी द्वारा रेल मंडल की बैठक में उठाया गया था मुद्दा, रेल मंत्री को लिखे गए पत्र का मिला परिणाम * छपरा से अब साबरमती एक्सप्रेस की सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध * उद्घाटन यात्रा 3 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.10 बजे छपरा जंक्शन से सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ छपरा। साबरमती एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार से जिले को पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री ने तोहफा दिया है। 3 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे छपरा जंक्शन से सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना करेगे। वाराणसी सिटी से चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19167/19168) का परिचालन छपरा जंक्शन तक किया गया है। यह...