आजमगढ़, नवम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों पर जनपद की पुलिस भारी पड़ रही है। 10 माह में पुलिस ने पीड़ितों के खाता में नौ लाख रुपये रिफंड कराए हैं। इसके साथ ही पीड़ितों से हुई ठगी के 10.37 लाख रुपये होल्ड कराए हैं। जिसे पीड़ितों के खाता में वापस करने की विधिक कार्रवाई चल रही है। साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चल रही है। इसके बाद भी लोग लालच में आकर साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। साइबर थाना की पुलिस ने 10 माह में 17 मुकदमें दर्ज किए हैं। साइबर थाना की पुलिस ने जनपद के बाहर भी साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की। वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली से साइबर गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर साइबर ठगी की घटनाओं का खुलासा किया था। जनपद में साइबर सुरक्षा के लिए सभी थानों में साइबर सेल बनायी गयी है। घटना संज्ञान में आने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।...