कानपुर, नवम्बर 26 -- मूसानगर, संवाददाता। मूसानगर-अकबरपुर रजबहे की सफाई का काम सिंचाई विभाग ने शुरू करा दिया है। रजबहे में खड़ी कटीली घास व कटी पटरियों की समस्या थी। अब सिल्ट सफाई के बाद लोगों को जल्द पानी मिलने की उम्मीद है। क्षेत्र में रजबहे साफ नहीं होने से लाही और गेहूं की फसल बोये किसानों को सिंचाई की चिंता सता रही थी। गेहूं की फसल में पहली सिचाई करने में किसानों को टेल तक पानी नहीं पहंुचने से कठिनाई उठानी पड़ती थी। घास और झाड़िया उगी होने से पानी का प्रवाह थमा था। सिंचाई विभाग ने टीम तैयार कर सफाई के लिए जेसीबी के माध्यम से रजबह की साफ-सफाई शुरू कर दी है। जेसीबी द्वारा मूसानगर, बीबियापुर, चांदपुर तक रजबहा की सफाई करा दी गई है। इसके साथ ही जेसीबी से कटी हुई पटरियों को सही कराया गया। किसान अनिल कुमार, सुशील कुमार, हुब्ब लाल पाल, गौरव आनंद...