नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- दिल्ली साफ हवा को तरस रही है। हर सांस पर भारी पड़ती जहरीली हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हर समस्या का समाधान है, सो पलूशन का भी है। एक नई स्टडी की सलाह अगर मानी जाए तो दिल्ली 20240 तक साफ हो जाएगी, लेकिन इसके लिए कोविड जैसा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। '40 by 2040: Cost of inaction and delays in reaching Delhi's air quality target' (40 तक 2040: दिल्ली के वायु गुणवत्ता लक्ष्य तक पहुंचने में निष्क्रियता और देरी की कीमत) शीर्षक वाले इस अध्ययन ने 1989 से 2025 तक 36 वर्षों में दिल्ली की PM 2.5 सांद्रता (Concentrations) का विश्लेषण किया। हवा के गुणवत्ता का अध्ययन करने वाले शोधकर्ताओं, सरथ गुट्टीकुंडा और साई कृष्णा दम्मलापति की ओर से किए गए इस विश्लेषण का तर्क है कि प्रदूषण के निम्नलिखित संयुक्त उपायों से शहर को केंद्रीय...