भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पहले से साफ-सुथरी रोड समेत कुछ खास मोहल्ले नगर निगम की प्राथमिकता में रहते हैं। यही कारण है कि जब भी साफ-सफाई की बात उठती है तो शहर की मुख्य सड़कों चाहें व मनाली चौक हो या फिर तिलकामांझी या फिर उससे सटा इलाका, इन इलाकों में सफाई व्यवस्था चलाई जाती है। लेकिन जिन वार्डों में वास्तविक रूप से साफ-सफाई की जरूरत है, वहां निगम के कर्मी या फिर अधिकारी पहुंचते ही नहीं। सामान्य दिनों की बात तो छोड़ ही दीजिये, जब कभी भी शहर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाता है तो भी इन इलाकों को प्राथमिकता नहीं दी जाती। दरअसल, नगर निगम की ओर से वार्डों में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत गुरुवार से की गई। इस दौरान निगम की टीम ने एक बार फिर से वही सड़क और इलाका चुना, जहां पूर्व से भी साफ-सफाई होती रही है। इससे अलग-अलग वार्डों क...