धनबाद, नवम्बर 28 -- बलियापुर। एक लाख आबादी के बीच स्थित बलियापुर साप्ताहिक हटिया पेयजल की कमी, शौचालय के अभाव, शेड की जर्जरावस्था सहित कइ समस्याओं से जूझ रही है। दुकानदारों के लिए बलियापुर हटिया में ग्यारह शेड बने हैं पर सभी शेड वर्षों से जर्जर पड़े हैं। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। हटिया की साफ-सफाइ की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। हटिया परिसर के आसपास सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से खासकर हटिया में सब्जी बेचनेवाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शौच के लिए लोगों को सामान छोड़ कृषि फॉर्म तक जाना पड़ता है। पेयजल के नाम पर हटिया परिसर में एक चापानल तो है पर वह अर्से से बंद पड़ा है। हटिया परिसर में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से सब्जी, मसाला, मछली, प्रसाधन के सामान आदि सहित अन्य सामान बेचनेवाले...