सिद्धार्थ, जुलाई 19 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत भारतभारी के वार्ड नंबर 12 दशरथ नगर स्थित कान्हा गौशाला का शुक्रवार को चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी ने अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता के निरीक्षण किया। जहां साफ सफाई व चारा आदि की व्यवस्था से रूबरू होने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गौ माता को गुड़ केला खिलाया गया। चेयरमैन ने गोशाला की निगरानी के लिए मौजूद जिम्मेदारों से बात की, उन्हें जरूरी निर्देश दिया। ईओ से कहा कि गोशाला का नियमित निरीक्षण करें। मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। इस दौरान सुधांशु अग्रहरि, रवीन्द्र शर्मा, चंद्रभान अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...