हाजीपुर, मई 20 -- महुआ,एक संवाददाता। किसी भी रोगों से बचाव को लेकर साफ सफाई जरूरी है। इसको लेकर फाइलेरिया रोगियों को यहां पीएचसी से मंगलवार को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। उन्हें यह किट अपने को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के लिए दिया गया है। यहां अस्पताल द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया रोगी खोज अभियान चलाया गया था। इसके तहत 1100 फाइलेरिया रोगी मिले थे। इसमें 250 फाइलेरिया रोगियों के लिए एमएमडीपी किट मिले हैं। जिसका वितरण किया जा रहा है। यहां 105 फाइलेरिया रोगियों को यह किट दिया गया है। किट वितरण कर रहे संतोष कुमार ने बताया कि रोगियों को साफ सुथरा रहने के लिए के प्लास्टिक का गमला, मग, तौलिया, नारियल तेल, साफ करने वाला सामान, खास चप्पल, बैडेड, मलहम, सावलोंन और 12 दिनों की दवा दी जा रही है। फाइलेरिया रोगियों को यह किट लेने के लिए आशा कर्मियों ...