चतरा, अगस्त 25 -- इटखोरी प्रतिनिधि इन दिनों समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में मौसमी बदलाव और बारिश के बाद की उमस के कारण ग्रामीण इलाकों में वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, उल्टी और डायरिया जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है और मेडिसिन वार्डों में भी भीड़ देखी जा रही हैं। चिकित्सक डॉ सुमित ने मरीजों से साफ-सफाई रखने, दूषित भोजन और पानी से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं। सोमवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जयसवाल व महिला चिकित्सक डॉ अर्चना मधुर ने लगभग 250 मरीजो का इलाज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...