पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्वच्छता में इस बार बेहतर अंक लाने के लिए नगर पालिका की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसको लेकर नगर पालिका के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिम्मेदारों ने सफाई कार्य से जुडे लोगों को टिप्स दिए। कहा कि इस आधार पर काम करने से पालिका की रैंक में सुधार होगा। कार्यशाला में तय मानकों के अनुसार की काम कराने पर सहमति भी जताई गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका और नगर पंचायत को रैंक दी जाती है। अभियान के तहत शहर में स्वच्छता के मानकों पर काम किया जाता है। इस बार नगर पालिका की रैंक बेहतर हो सके और सुधार हो। इसके लिए नगर पालिका परिषद में स्वच्छता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका के डीएपीएम अंशु और साबिर अली ने सफाई नायकों और अन्य लोगों को अभियान को लेकर जानकारी दी।...