जामताड़ा, जून 21 -- साफ-सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : बीडीओ कुंडहित, प्रतिनिधि। बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में एमडीएम(मिड डे मिल) स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सचिव सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष एवं सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से एमडीएम से छात्रों के अच्छादन की स्थिति, एसएमएस, मेन्यू, शौचालय, पेयजल तथा एक पेड़ मां के नाम के मुद्दे पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए। मौके पर बीडीओ ने कहा कि बरसात के मद्देनजर मध्याहन भोजन बनाने से लेकर वितरण करने के दौरान साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि भोजन पकाने और वितरण के समय साफ- सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही शत- प्रतिशत छात्रों को मध्याहन भोजन से आच्छादित करने का निर्णय लिया गय...