कटिहार, जुलाई 3 -- फलका, एक संवाददाता बुधवार को फलका प्रखंड के पोठिया पंचायत में षष्टम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सात लाख पच्चास हजार इक्कीस रुपये की लागत राशि से नव निर्मित अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उद्धाघटन जिला पार्षद रीता साह, जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम साह,मनोज मंडल,सरपंच मनीष कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन,मुखिया बिनोद मिर्धा, पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जिला पार्षद ने कहा कि शहरी क्षेत्र के तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की गई। पंचायत में सफाई का कार्य पूर्व में शुरू हो चुका था। लेकिन यहां अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का निर्माण नहीं हो पाया था। जिस कारण कचरा के रख रखाव में काफी परेशानी स्वच्छता कर्म...