गढ़वा, नवम्बर 27 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में लगभग 15 दिनों से सफाई नहीं होने से सभी वार्डों में कचरे का अंबार लगा है। उससे नाराज स्थानीय लोग शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करेंगे। उससे पहले लोगों ने लिखित आवेदन देकर 27 नवंबर तक सफाई नहीं कराने पर धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया था। उक्त आवेदन पर नगर पंचायत के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। उससे बाध्य होकर शुक्रवार को तीन मुहान चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त जानकारी व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...