कटिहार, जुलाई 1 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र प्रखंड के जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को सरकार रोजगार से जोड़ रही है। इसी को लेकर डंडखोरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में साफ-सफाई का कार्य जीविका को सौंपा गया है। इसको लेकर प्रखंड की जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के बीच एक समझौता किया गया है। जिसके तहत जीविका से जुड़ी जीविका दीदी को साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने प्रखंड कार्यालय में पहल जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड को इकरारनामा सुपुर्द किया। इस दौरान जीविका के बीपीएम सूरज कुमार दास जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...