हापुड़, फरवरी 6 -- कम्युनिटी मीटिंग में ग्रामीणों को साफ सफाई के साथ ही बीमारी से बचाव को लेकर पूरी तरह जागरूक रहने का संकल्प दिलाया गया। सिंभावली सीएचसी प्रभारी डॉ.अमित बैसला ने गुरुवार को क्षेत्र के गांव मुरादपुर में कम्युनिटी मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह जागरूक रहते हुए बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने का संकल्प दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि अपने घरों के साथ ही आसपास में भी पूरी तरह साफ सफाई रखें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करते रहें। बीमारियों से बचने के लिए किसी भी स्तर पर गंदगी न करने का संकल्प भी दिलाया गया। सीएचसी प्रभारी ने यह भी कहा कि जीरो से लेकर 15 वर्ष आयु तक के बच्चों को नियमित रूप से बीमारियों बचाव के मद्देनजर टीके जरू...