नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- साफ-सुथरा घर सिर्फ सुंदर ही नहीं लगता, स्वस्थ भी होता है। समय-समय पर घर की साफ-सफाई करने से घर में कीटाणु और एलर्जी पैदा करने वाले तत्व नहीं पनपते। वैसे तो घर को कभी भी सजाया-संवारा जा सकता है, लेकिन हमारे देश में दीपावली पर घरों की साफ-सफाई और सजावट करने की परंपरा है। इस साफ-सफाई की धार्मिक मान्यताएं भी हैं। वैक्यूम क्लीनर साफ-सफाई का एक अहम-हिस्सा है, लेकिन अधिकतर महिलाओं को यह पता नहीं होता कि उन्हें किस तरह के वैक्यूम क्लीनर की जरूरत है? बाजार में कई तरह के वैक्यूम क्लीनर उपलब्ध हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग खूबियां व खामियां हैं। यही वजह है कि एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर खरीदने से पहले कई पहलुओं पर गौर करना जरूरी हो जाता है। गलत वैक्यूम क्लीनर चुनने से आपके घर की सफाई और वायु की गुणवत्ता पर गहरा असर पड़ सकता है। वैक्यू...