गाजियाबाद, जुलाई 17 -- 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2024' की रैंकिंग सामने आ गई है। एक तरफ इंदौर जैसा शहर है जो आठवीं बार खिताब जीत रहा है तो वहीं गाजियाबाद जैसा शहर भी है जिसकी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गिरती रैंकिंग के बावजूद एक खुशखबरी भी सामने आई है, जिसे जानकर गाजियाबाद की जनता राहत महसूस कर सकती है।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में गाजियाबाद पिछड़ा सबसे पहले आपको रैंकिंग में गिरावट की बात बताते हैं। इस बार 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में गाजियाबाद नगर निगम प्रदेश में तीसरे नंबर पर खिसक गया है। इस श्रेणी के स्वच्छ सर्वेक्षण में गाजियाबाद पिछले 3 साल से प्रदेश में नंबर एक पर आता रहा है। हालांकि इस बीच एक गुड न्यूज भी है, जानिए किस आधार पर यहां की जनता राहत महसूस कर सकती है. यह भी पढ़ें- इंदौर ने 8वीं बार जीता ...