मऊ, मई 16 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में माह अप्रैल तक नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को अपर जिलाधिकारी कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान समस्त निकायों द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन समस्त अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी ने की। समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में कूड़ा एवं साफ-सफाई के कार्यों में लापरवाही न हो, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि नगर निकायों में फागिंग, एंटी लार्वा आदि का नियमित रूप से छिड़काव कराते रहें। वर्षा ऋतु से पूर्व नाला एवं नाली की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, नि...