चतरा, फरवरी 15 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डो में साफ-सफाई के अभाव में जगह जगह कूड़ा कचरा का ढेर लगा है। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा साफ सफाई तो कराया जाता है। परंतु वार्डो की सड़को और गलियों में साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होता है। वार्डो में तीन से चार माह पर नाली की सफाई करने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मी आते भी है तो जैसे जैसे सफाई पर कचरा को नाली के बगल में छोड़कर चले जाते है। धीरे-धीरे नाली से निकाला गया कचरा पुन: नाली में और सड़क पर फैल जाता है। जिससे आम नागरिको को काफी परेशानी होती है। इधर जब से वार्ड पार्षद का कार्यकाल समाप्त हो गया है। तब से वार्ड पार्षद भी अपने अपने वार्डो पर ध्यान देना बंद कर दिये है। जिस कारण हर वार्ड में गंदगी ही गंदगी नजर आता है। वार्ड पार्षद से शिकायत करने पर उनके द्वारा...