नवादा, जुलाई 11 -- कौआकोल। एक संवाददाता प्रखंड की केवाली पंचायत के कई गांवों की भूमि की सिंचाई के काम में आने वाला मुख्य पइन सोईवा इन दिनों साफ सफाई के अभाव एवं अतिक्रमण के कारण अपनी पहचान खोते चली जा रही है। इस पइन की समय समय पर साफ सफाई नहीं होने तथा उसके फैले भू-भाग को स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण पइन की धार कुंठित होते चली जा रही है। जो खेती किसानी के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है। पइन के किनारों का अतिक्रमण हो जाने से पंचायत के कई गांव के किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसानों की सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि सिंचाई के कारण बंजर होने की कगार पर पहुंच गया है। जो किसानों के लिए उन्हें सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है। अतिक्रमण से पंचायत के करमा एवं सुंदरी समेत कई गांवों के किसानों क...