नई दिल्ली, अगस्त 3 -- बारिश शुरू होते ही घर में कॉकरोच और छोटे-छोटे कीड़ों की बहार आ जाती है। खासतौर पर रसोई के ड्राअर से लेकर कोनों में कॉकरोच की दोगुनी संख्या दिखने लगती है। इन कॉकरोच की सफाई के लिए तरह-तरह की दवाएं और नुस्खे आजमाने पड़ते हैं। लेकिन कभी सोचा है कि आखिर रसोई में इतने ज्यादा कॉकरोच आते कहां से हैं? दरअसल, कॉकरोच और कीड़ों, यहां तक कि चूहों के रसोई और घर में पनपने की वजह अक्सर साफ-सफाई की कुछ गलतियां होती हैं। जिसकी वजह से ही ये कीड़े-मकोड़े और चूहे घर में हो जाते हैं।खाने के छोटे कणों को ना समेटना डाइनिंग टेबल के अलावा कभी सोफे पर तो कभी यूं ही चेयर पर बैठकर खाते वक्त कुछ ना कुछ खाने के टुकड़े यहां वहां गिर जाते हैं। कई बार जब घर में छोटे बच्चे होते हैं तो वो सबसे ज्यादा गिराते हैं। जिनकी सफाई में अक्सर लापरवाही की जाती ह...