शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- शाहजहांपुर। संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी द्वारा बाबूजई व हयातपुरा वार्ड में सफाई व्यवस्था का धरातल पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पार्षद विपिन सिंह यादव भी रहे। संयुक्त नगर आयुक्त ने पार्षद के साथ क्षेत्र की गलियों में भ्रमण कर सफाई की स्थिति को देखा। स्वच्छता कर्मी सफाई कार्य करते हुए पाए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि वार्डवासियों की सुविधा के दृष्टिगत साफ-सफाई का कार्य बहुत ही ईमानदारी से करें, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न किए जाने के भी निर्देश सम्बंधित को दिए। भ्रमण के समय स्वच्छता को लोगों से अपील भी की गयी, कि घरों से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन को ही दें। साथ ही कचरे को इधर-उधर न फेंके, कचरे को एक उचित स्थान पर ही डाले जाने का भी अनुरोध कि...