गाजीपुर, सितम्बर 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें छात्राओं ने पुस्तकालय और वाचनालय में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की एवं स्वच्छता संबंधी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इसके बाद सावित्रीबाई फूले सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्राफेसर अनीता कुमारी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही अंतरा, सोनाली एवं शालिनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया। डा. संगीता ने कहा कि नैतिकता विद्यार्थी जीवन में व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम अधिकारी...