हाजीपुर, सितम्बर 19 -- महनार, संवाद सूत्र। साफ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं महनार निवासी मिथिलेश कुमार सिंह साथी ने पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अपनी लिखी पुस्तक और पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। भेंटवार्ता के क्रम में मिथिलेश सिंह साथी ने तेजप्रताप यादव को साफ पार्टी की विचारधारा और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महनार क्षेत्र की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...