शामली, जनवरी 21 -- दो दिनों से जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में साफ्टवेयर में गडबड होने के कारण मरीजों को जांच रिपोट नही मिलने से मरीजों को पेरशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस कारण मरीजों को बिना जांच रिपोट के कराना पड रहा इलाज। जिला अस्पताल में रोजाना करीब डेढ हजार मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए जातें है। जिनकों ओपीडी में बैठे चिकित्सक मरीजों की रोग जांच के लिए सलाह देते है। जिसके बाद मरीज जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जांच कराने पहुचते है, जिसके बाद मरीज की जांच रिपोट के आधार पर मरीजों का इलाज करते है। वही दो दिनों से मरीजों को खून जांच की रिपोट के लिए भटकना पड रहा है, पैथोलॉजी लैब स्टाप का कहना है कि पिछले दो दिनों से कम्प्यूटर साफ्टवेयर में गडबड होने के कारण मशीन से जांच रिपोट का डाटा कम्प्यूटर में ट्रांसफर नही होने से जांच रिपोट न...