हापुड़, जून 3 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला जगदीशपुरम कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से साफ्टवेयर खरीदने व ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का झांसा देकर 5.65 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अयान अंसारी ने बताया कि उसने शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू की थी। वह पिछले चार पांच माह से शेयर बाजार में रुपये निवेश कर रहे थे। पांच जून 2023 को एफटीएक्स ट्रेडिंग कंपनी के नाम से उनके पास फोन आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनकी कंपनी साफ्टवेयर बनाती है और फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दिया था। इसके साथ ही आरोपी ने अपने ट्रेडिंग अकाउंट में ऑटोमैटिक ट्रेडिंग अकाउंट में 40 हजार रुपये कम से कम रखकर उनका साफ्टवेयर ट्रेड खरीदकर मुनाफे में बेच...