पाकुड़, दिसम्बर 14 -- पाकुड़िया,एक संवाददाता। प्रखंड का भीड़ भरा साप्ताहिक हाट पाकुड़िया, शनिवार को एक भीषण त्रासदी का गवाह बनने से बाल-बाल बच गया। दरअसल साप्ताहिक हाट में सब्जी व्यापारी, मसाला व्यवसायी, फल दुकानदार, अनाज व्यापारी, जूता व्यवसायी सहित अन्य साप्ताहिक दुकानदार ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। ठीक इसी दौरान बीच बाजार में 440 वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली तार टूटकर दुकानदारों सहित खरीददारों के ऊपर गिर पड़ा। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। तकदीर अच्छी थी कि तार के टूटकर गिरने के दरम्यान ही बिजली चली गई। वरना कोई बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती थी। मौके पर मौजूद बिजली मिस्त्री प्रेम कुमार गुप्ता ने सब स्टेशन फोन कर तुरंत बिजली कटवाया। घटना के भुक्तभोगी चश्मदीद मसाला व्यापारी मु़ कश्मुद्दीन अंसारी ने बताया कि वे जमीन में बैठकर दुकानदारी ...