रांची, दिसम्बर 4 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के हेठगोवा गांव में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से स्थानीय निवासी दुंदी पुर्ती का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना उस समय हुई जब दुंदी पुर्ती रोज की तरह अपनी बेटी के साथ साप्ताहिक हाट में चना बेचने गई थीं। घर में ताला बंद था और दोनों बाजार में थीं। इसी दौरान लगभग एक बजे ग्रामीणों ने घर से धुआं उठते देखा। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मोटर से की आग बुझाने की कोशिश: आग लगने की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी मशीन, बाल्टी व मोटर का उपयोग कर आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा लगभग सारा सामान नष्ट हो चुका था। आग में धान, अनाज, नगदी, जेवरात, कपड़े व आवश्यक घरेलू सामान राख में ...