गिरडीह, जुलाई 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा में नेशनल हाईवे पर साप्ताहिक हाट के दिन दुकान लगानेवालों की अब खैर नहीं है। वैसे लोगों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को औंरा बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी कीमत पर हाइवे पर अपनी दुकानों को नहीं लगाएंगे। इसके पूर्व इस मामले को लेकर एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता एवं सीओ मुरारी नायक ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं बाजार समिति के लोगों के साथ बैठक कर नेशनल हाईवे पर लगने वाले साप्ताहिक हाट पर रोक लगाने संबंधी चर्चा - परिचर्चा की। प्रशासन के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस मामले में अपने स्तर से पहल किए जाने को कहा गया। बता दें कि औंरा में शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है। पिछले कुछ सालों से हाट नेशनल हाईवे के सिक्स ...