रामगढ़, मई 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल क्षेत्र भुरकुंडा की हृदयस्थली मेन रोड रविवार को घंटों जाम से जूझती रही। साप्ताहिक हाट के चलते सड़क पर आम लोगों और गाड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क पर न तो पैदल चलने की जगह थी और न ही गाड़ियों के लिए रास्ता। रही-सही कसर तब पूरी हो गई जब भैंसों का एक झुंड मेन रोड पर पहुंच गया। सुबह से ही बाजार की चहल-पहल शुरू हो गई थी, लेकिन दोपहर होते-होते हालात बेकाबू हो गए। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चार घंटे तक मुख्य मार्ग की रफ्तार पूरी तरह थमी रही। वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग खुद ही भैंसों को हटाने में जुट गए, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। शाम करीब पांच बजे जब स्थिति और विकराल हुई तब जाकर स्थानीय पुलिस हरकत में आई। इसके बाद जाम खुला। इससे पूर्व गुरुद्...