मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संग्रहालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यों और लंबित मामलों की बिंदुवार समीक्षा की और स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि, आगामी बैठकों की सूचना गोपनीय शाखा को अनिवार्य रूप से दी जाए। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की चेतावनी भी दी। बैठक में उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सीडब्ल्यूजेसी (सिविल रिट जूरीडिक्शन केस)के लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान अंचल स्तर पर अधिक लंबित मामलों पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, सभी अंचलाधिकारी अगले साप्ताहिक बैठक में अद्य...