कोडरमा, सितम्बर 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय समेकित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पेंशन योजनाएं, 15वां वित्त आयोग, पंचायती राज योजनाएं, पुस्तक ज्ञान केंद्र, जन्म-मृत्यु एवं विवाह निबंधन सहित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने, बागवानी कार्यों में गड्ढा भराई पूरी कर पौधारोपण की तैयारी, अधूरे आवासों को समय पर पूरा करने, पंचायती राज मास्टर डेटा तैयार करने और पेंशन आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि विकास योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन प्रखंड के सर्वांगीण विकास की कुंजी है।

हिंदी ...