कोडरमा, दिसम्बर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को सीओ सारांश जैन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति तथा जनता से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर विस्तृत चर्चा की गई। सीओ ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों में गति लाई जाए और आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करना प्राथमिकता हो। बैठक में अधिकारियों को कार्यों में समयबद्धता, पारदर्शिता और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने पर विशेष बल दिया गया। सीओ ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य जनता को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...