कोडरमा, जून 4 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग की योजनाओं का समीक्षा बैठक मंगलवार का हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। लक्ष्य के अनुरूप बिरसा सिंचाई कूप की नई योजना लेने तथा कूप का लंबित भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया। रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं प्रति गांव कम से कम 5 योजनाओं का क्रियान्वयन करने को कहा गया। अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस सभी संस्थानों में मनाने का आग्रह किया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रवि शंकर, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक ...