पाकुड़, जनवरी 21 -- साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर बीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय महेशपुर के सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आवास, मनरेगा, 15 वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की पंचायतवार बारी-बारी से समीक्षा की गई। बैठक में मनरेगा की समीक्षा के क्रम में मानव दिवस सृजन में खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत के पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि, ज्यादा से ज्यादा चालू योजनाओं में मजदूरों को काम में लगाते हुए यथाशीघ्र प्रगति करना सुनिश्चित करें। साथ ही मजदूरों का ई-केवाईसी 27 जनवरी तक लंबित जॉब कार्ड धारी मजदूरों का कम से कम 50 प्रतिशत कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिय...