हापुड़, अप्रैल 27 -- सेवा भारती द्वारा संचालित साप्ताहिक श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन कोतवाली परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा व्यास रामकेश सिंह ने कहा कि श्रीराम, माता सीता और भैया लक्ष्मण के चित्र कूट प्रस्थान के समय रास्ते पर पड़ने वाले ग्रामों की महिला पुरुष श्री राम, मैया सीता और लक्ष्मण को देखकर आपस में चर्चा कर रहे हैं कि जिनके चेहरे पर इतना तेज बरस रहा है। देखने में राज परिवार के सदस्य लगने वाले इतने मासूम और कोमल महिला और पुरुष इस घने जंगल में किस लिए विचरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने साहस जुटाकर उनसे से पूछा कि आप इस जंगल में किस लिए आए हैं। तब श्री राम ने उनका समाधान करते हुए सारा वृत्तांत सुनाया और उन्हें घर लौट जाने के लिए समझाया। इस मौके पर अखिलेश मित्तल, सुधीर गोयल, कोतवाली प्रभारी न...